कुल्लू अपडेट,कुल्लू इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज 6 दिसंबर 2024 को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर एस एफ एस के द्वारा झुगी झोपड़ीयों में वस्त्र दान किये गए। विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई प्रत्येक वर्ष झुग्गी झोपडी में रहने वाले व्यक्तियों के लिए वस्त्र दान करती है। कुल्लू महाविद्यालय में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम 3 दिन पहले पहले ही शुरू हो गया था। जिसमें कुल्लू महाविद्यालय के कुछ-कुछ छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इन सभी छात्राओं को सह-भोज भी करवाया गया । साथ ही एकता दिवस के उपलक्ष्य पर सभी छात्र छात्राओं को एक साथ मिल-जूल कर रहने की प्रेरणा दी ।इसमें अभिनव ,मोनिका ने हमे प्रोत्साहित किया । हमे इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य देश की एकता को बढ़ावा देना है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही समाज राष्ट्र और छात्रों के लिए कार्य किया है। और आगे भी इसी प्रकार से विद्यार्थी परिषद समाज राष्ट्र और छात्रों के लिए कार्य करेगा।