कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू में लगातार आगज़नी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिन लगघाटी के भूमतीर गांव में काष्ठकुणी शैली में लकड़ी से बना ढाई मंजिला मकान में आग लग गई। आग की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।घटना सोमवार देर रात की है। देररात करीब 9:00 बजे अचानक केहर सिंह, कुशल चंद और ज्ञान चंद के संयुक्त मकान में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान का अपनी चपेट में ले लिया। वही दमकल विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई। दमकल की टीम कुल्लू से भूमतीर के लिए रवाना हुई और 34 मिनट में घटनास्थल तक पहुंची। दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। मगर आग के चपेट में आने से घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि समय पर आग पर काबू पाया गया। अगर देर होती तो काफी अधिक नुकसान हो सकता था।वही अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि फायर स्टेशन से करीब 14.5 किलोमीटर दूर भूमतीर गांव में आग लगी थी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति को जलने से बचाया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने घरों के नजदीक घास आदि का भंडारण न करें। उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में यही आग लगने का मुख्य कारण बन रहा है।