Search
Close this search box.

विधायक लोकेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 305 के निर्माण के लिए 531.41 करोड रुपए की रखी मांग

कुल्लू अपडेट,आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने दिल्ली प्रवास के दौरान माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्री नितिन जयराम गडकरी के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग-305 के तहत सैंज-लूहरी-औट के विस्तारीकरण एवं भू-अधिग्रहण की विस्तृत परियोजना की कुल लागत के लिए 531.41 करोड़ रूपये की मांग रखी । विधायक लोकेन्द्र ने बताया कि इस सडक से संबंधित सारे कागजात केंद्रीय कार्यालय के लिए प्रेषित किए जा चूके हैं बस बजट का प्रावधान होना बाकि है उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए जल्द बजट की स्वीकृति प्रदान की जाएगा । विधायक लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि यह राजमार्ग प्रदेश का एक प्रमुख मार्ग है जिसका लाभ प्रदेश के अधिकांश जिलों की जनता को मिलेगा। साथ ही उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग-305 के तहत प्रस्तावित जलोड़ी पास सुरंग की एलाइनमेंट की स्वीकृति प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और केंद्रीय मंत्री से इस प्रोजेक्ट मे तेजी लाने का भी आग्रह किया । विधायक लोकेन्द्र कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र आनी कि विभिन्न सड़कों, पुलों परियोजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श कर उनके लिए जल्द से जल्द राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज