हिमाचल अपडेट, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ की लागत से चार विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री ने गुम्मा में 21.07 करोड़ की लागत से निर्मित एचपीएमसी सीए स्टोर, कोटखाई में 14.62 करोड़ की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन और 60.45 लाख की लागत से निर्मित टाइप-2 पुलिस क्वार्टर का उद्घाटन किया।इसके साथ ही, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में 4.54 करोड़ की लागत से बनने वाले लेवल-3 ट्रॉमा सेंटर की आधारशिला भी रखी। इसके अतिरिक्त, गुम्मा स्थित एचपीएमसी सीए स्टोर और कोटखाई में मिनी सचिवालय भवन का निरीक्षण भी किया।
Author: Kullu Update
Post Views: 5