कुल्लू अपडेट,पार्वती घाटी के रशोल गांव में 7 जनवरी की रात को धनीराम और उसकी पत्नी गंगी देवी पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में धनीराम की पत्नी गंगी देवी मारी गई और धनीराम का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किया जा रहा है । पलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है । बताया जा रहा है कि हमला पैसे के लिए किया गया।धनीराम और उसकी पत्नी बुजुर्ग है धनीराम की उम्र 70 वर्ष है और उसकी पत्नी 65 वर्ष थी। इस घटना ने पूरे कुल्लू जिला में सनसनी फैला दी है।वही पुलिस छानवीन कर रही है।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,395