Search
Close this search box.

पत्रकार मेघ सिंह कश्यप ने तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों को फल आदि वितरित कर मनाया जन्मदिवस

कुल्लू अपडेट, भुंतर सुधार समिति ने तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों को फल व जूस आदि वितरित कर समाज सेवी मेघ सिंह कश्यप का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया। मेघ सिंह कश्यप समिति के अध्यक्ष भी है सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बैसाखी के पावन अवसर और हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों को फल आदि वितरित कर इनके जन्मदिन दिवस को खास बना दिया । यही नहीं इस मौक़े पर समिति के सदस्य ने ख़ुशी जाहिर करते हुए केक भी काटा और अस्पताल में सभी को केक वितरित किया गया। इस नेक कार्य के लिए मेघ सिंह कश्यप ने सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्हें कहा कि समिति के सभी सदस्य सामाजिक सरोकारों में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। इंसानियत के नाते आज जनदिवस पर मरीजों की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मेघ सिंह कश्यप का कहना है कि अच्छी सोच रखने वालों के अंदर ही समाज सेवा की भावना जागृत होती है। उन्होने कहा आज नशे के दल में युवा धंसता जा रहा है अच्छे संस्कार से ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है । अपने बच्चों में जैसे संस्कार माता – पिता देते हैं बैसा ही वह सीखते हैं। जरूरतमंदो की सहायता करना की इंसानियत का धर्म है जिसे आज का इंसान दुनियां की भागदौड़ में भूल रहा हैं । उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वो भी जन्मदिन पर समाजहित के कार्य करें ताकि समाज के प्रति एक अच्छी सोच बनी रहे । इस मौके भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप , उपाध्यक्ष रोशन लाल हार्डवेयर वाले, आजीवन सदस्य अनिल धीमान,सहसचिव झावे राम, महिला विंग की सचिव मीना जसवाल, प्रवक्ता नीलम घई, बनीता परमार, मीडिया प्रभारी पूर्ण ठाकुर, कुल्लू अपडेट के डायरेक्टरअजय ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

03:02