Search
Close this search box.

ऑनलाइन या ऑफलाइन आईफोन खरीदा है फ़ोन,जाने आपका फ़ोन असली है या नकली

टेक अपडेट,क्या आप जानते हैं इन दिनों iPhone सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोन्स में से एक बन गया है। इसके पीछे का कारण कहीं न कहीं इस फोन की दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा है। लोग धड़ाधड़ इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद रहे हैं लेकिन इसी बीच फोन को ऑफलाइन खरीदने पर तो सबसे ज्यादा इस बात का डर बना रहता है कि कहीं आईफोन डुप्लीकेट तो नहीं है। ऑनलाइन भी ऐसा फ्रॉड होने का डर हमेशा बना रहता है। ऐसे में अगर आप भी नया आईफोन खरीद रहे हैं या आपने हाल ही में कोई नया आईफोन खरीदा है तो आप इन 5 तरीकों से ये मिनटों में पता लगा सकते हैं कि कहीं आपका आईफोन डुप्लीकेट तो नहीं है। इन तरीकों से आप किसी बड़े फ्रॉड से बच सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानें
Siri खोल देगी राज

ऐसा देखा गया है कि डुप्लीकेट iPhones में Siri अक्सर सही से काम नहीं करती है या फिर उसका रिस्पॉन्स काफी ज्यादा खराब होता है। जबकि असली आईफोन में Siri काफी जबरदस्त तरीके से काम करती है जिससे आप कई काम बिना फोन को टच किए करवा सकते हैं। इसे टेस्ट करने के लिए आप ‘Hey Siri, what’s the weather like today?’ जैसी चीजें Siri से पूछकर इसे टेस्ट कर सकते हैं। अब अगर इस कंडीशन में Siri रिस्पॉन्स नहीं देती या एक्टिव ही नहीं होती, तो हो सकता है कि आपका आईफोन डुप्लीकेट हो।
iPhone Lookup वेबसाइट से करें चेक
आपका आईफोन असली है या डुप्लीकेट इसे चेक करने के लिए आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने iPhone का Serial Number डालकर भी इसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर जाकर Check Coverage – Apple लिखना होगा और पहली वेबसाइट पर जाना होगा। यहां Serial Number डालने के बाद अगर वेबसाइट कहे कि ‘Invalid Serial Number’ तो समझ जाइए कुछ तो गड़बड़ है। फोन का Serial Number देखने के लिए आपको पहले डिवाइस की Settings फिर General इसके बाद About और इधर से सीरियल नंबर कॉपी कर लेना है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

16:34