Search
Close this search box.

मनाली दौरे पर भावुक हुईं सांसद कंगना रणौत, प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा

 सांसद कंगना रणौत ने गुरुवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हाल जानने के दौरान कंगना कई बार भावुक हो उठीं। उजड़े घर, टूटी दीवारें और खुले आसमान के नीचे रह रहे परिवारों को देखकर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
प्रभावित ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने सांसद के सामने अपना दुख साझा किया और मदद की गुहार लगाई। कंगना ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा, “मैं यहां सिर्फ सांसद नहीं बल्कि हिमाचल की बेटी बनकर आई हूं। आपका दर्द मेरा अपना है, किसी को भी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।”

दौरे के दौरान जब वह एक बुजुर्ग व्यक्ति से मिलीं जिनका घर बाढ़ में पूरी तरह नष्ट हो गया था, तो वह भी फूट-फूट कर रो पड़े। कंगना ने उन्हें व्यक्तिगत मदद का आश्वासन दिया और प्रभावित परिवारों से सीधे संपर्क के लिए अपना नंबर भी साझा किया।

पतलीकूहल में राहत सामग्री वितरित
सांसद ने पतलीकूहल क्षेत्र में प्रभावित परिवारों को राशन भी बांटा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार प्रभावितों की मदद के लिए विशेष बजट जारी कर चुकी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज