
टैक अपडेट, नई दिल्ली। Apple की iPhone 17 सीरीज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। पहले दिन से ही दिल्ली और मुंबई में कंपनी के स्टोर्स पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई लोग सुबह-सुबह ही नए iPhone को खरीदने के लिए स्टोर पहुंच गए।
इस बार भारत के लिए बड़ी बात यह है कि iPhone 17 सीरीज, जिसमें हाई-एंड प्रो मॉडल भी शामिल हैं, का उत्पादन भारत में किया जा रहा है। Apple ने अपने कई भारतीय पार्टनर्स और फैक्ट्रियों के जरिए पहले दिन से ही “मेड इन इंडिया” iPhones को दुनिया भर में भेजना शुरू कर दिया है, तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदूर, कर्नाटक के देवनहल्ली और अन्य फैक्ट्रियों में iPhone 17, iPhone 17 Pro और नया iPhone Air तैयार हो रहे हैं। टाटा, फॉक्सकॉन और पगाट्रॉन इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं।
भारत अब Apple के लिए एक अहम विनिर्माण केंद्र बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में भारत में करीब 22 बिलियन डॉलर मूल्य के iPhones बनाए। विश्लेषकों का कहना है कि भारत का प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है और iPhone की मांग लगातार ऊपर जा रही है।
नए लॉन्च में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल हैं। इनमें से iPhone Air को अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत ₹82,900 तय की गई है।



