
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने गुरुवार को आनी उपमंडल के खादवी, बुच्छैर और जलोड़ी क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर आधारभूत सेवाएं बहाल की जाएं और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
उपायुक्त ने सबसे पहले आनी में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसकी लागत लगभग 65 करोड़ रुपये है। अस्पताल के पीछे हो रहे लगातार भूस्खलन को रोकने के लिए उन्होंने संबंधित एजेंसी और तकनीकी विशेषज्ञों से समाधान निकालने के निर्देश दिए, इसके बाद उपायुक्त ने खादवी क्षेत्र का दौरा किया और सड़क मार्ग बहाल करने की प्रक्रिया पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय सहयोग मिलने पर तीन से चार दिन में सड़क बहाल हो सकती है, जिससे सेब की फसल बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी, जाओं गांव में उपायुक्त ने नुकसानग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेघर परिवारों को किराए के मकानों में बसाने और भूमिहीन हुए लोगों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बुच्छैर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आधारभूत ढांचे से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। कांडुगाड में पटारना हादसा स्थल का भी जायजा लिया गया, उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि आपदा प्रभावितों को उचित राहत और सहायता दी जाएगी। इस दौरान उनके साथ एसडीएम आनी लक्षमण कनेट, डीएसपी चंद्रशेखर कायथ, तहसीलदार रत्नेश्वर शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



