Search
Close this search box.

भूस्खलन से दहशत में तलाड़ा पंचायत, ग्रामीणों ने एनएचपीसी पर लापरवाही का आरोप लगाया

कुल्लू के सैंज तहसील की ग्राम पंचायत तलाड़ा में मानसून ने कहर बरपाया है। पंचायत के कई गांव भूस्खलन की चपेट में हैं और अधिकांश घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। हालात बिगड़ने पर ग्रामीणों ने गुरुवार को एनएचपीसी के पावर स्टेशन कार्यालय बिहाली में प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पंचायत प्रधान मोहर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने एनएचपीसी पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिन पार्वती नदी से हो रहे कटाव के चलते गांव की जमीन और घर खिसकने की कगार पर पहुंच गए हैं। आधा दर्जन से अधिक परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं और कई लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।

नायब तहसीलदार हीरालाल नलवा ने पंचायत प्रधान के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, लेकिन भूस्खलन का सिलसिला जारी है। पंचायत प्रधान का कहना है कि दर्जनों गांव खतरे की जद में हैं और एनएचपीसी की लापरवाही के कारण लोग विस्थापन की मार झेल रहे हैं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा कार्य शुरू नहीं किए गए तो एनएचपीसी के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

 एनएचपीसी का पक्ष
पार्वती पावर स्टेशन के महाप्रबंधक प्रभारी सुधीर कुमार नेगी ने बताया कि वर्ष 2023 में परियोजना प्रबंधन ने नदी के तटीयकरण के लिए जिला प्रशासन को 3 करोड़ 74 लाख रुपये दिए थे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज