Search
Close this search box.

कुल्लू में अंबेडकर जयंती का आयोजन एडीसी अश्विनी कुमार ने अर्पित की पुष्पांजलि, जीवन एवं कार्यों पर डाला प्रकाश

कुल्लू अपडेट ,भारत रत्न, संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर बचत भवन के हाल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी ने डॉ. अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके योगदान को स्मरण करते हुए उनके विचारों एवं सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा और संवैधानिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके आदर्शों का अनुसरण करके ही हम एक समतामूलक और प्रगतिशील समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) कुल्लू, अश्विनी कुमार ने बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात, उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। एडीसी अश्विनी कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक, शिक्षाविद और मानवाधिकारों के प्रबल समर्थक भी थे। उन्होंने समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ उनकी लड़ाई आज भी प्रेरणादायक है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा के महत्व को समझा और सभी के लिए शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उनके प्रयासों के फलस्वरूप ही आज समाज के हर वर्ग को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार मिला है। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए भी आवाज उठाई और उन्हें समाज में समान दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।एडीसी ने युवाओं से डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहाँ सभी को समान अवसर मिलें और किसी के साथ कोई भेदभाव न हो। यही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनके योगदान को याद किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में तहसीलदार रिकवरी सुरभि नेगी, जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, नायब तहसीलदार कुल्लू भी उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

15:40