Search
Close this search box.

बुमराह फैंस के लिए अच्छी खबर ,करीब 11 महीने बाद करेंगे क्रिकेट की दुनिया में वापसी

कुल्लू अपडेट, जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहें है | वो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगें | करीब 11 महीने बाद क्रिकेट की दुनिया में वापसी करने पर बुमराह काफी खुश है | प्रेस वार्ता के दौरान उन्होने कहा की काफी अच्छा लग रहा है वापिस आकर में काफी खुश हूँ की में अब आगे गेम खेल पाऊंगा | उन्होने कहा की जब कभी चोट को ठीक होने में समस्य लग जाता है तो इंसान चिड़चिड़ा हो जाता है पर खुद पर संदेह करने की बजाय मैंने इस बात पे ध्यान दिए की में कैसे जल्दी ठीक हो सकता हूँ | मैंने कभी भी ये नहीं सोचा की मेरा करियर खतरे में है या में नहीं खेल पाऊंगा बल्कि मैंने इस संकट का उपाय ढूंढा और जब मुझे उपाय मिल गया तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई और अच्छा लगा की अब में वापिस खेल पाऊंगा | आपको बता दे की बुमराह को पीठ की चोट के कारण इंडियन टीम से बाहर होना पड़ा था लेकिन अब वो ठीक होकर एक बार फिर से मैदान में धमाकेदार वापसी करेंगे |

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज