कुल्लू अपडेट ,कुल्लू-मण्डी वाया कण्डी- कटौला मार्ग को बहाल कर दिया है परन्तु जाम लगने के कारण कुल्लू पुलिस द्वारा समय निर्धारित कर दिया है ताकि जाम की समस्या से रहत मिल सके अब एक समय पर एक ही तरफ से गाड़िया आ सकेंगी | सुबह 5:00 (AM) से सुबह 09:00 (AM) बजे तक मंडी से कुल्लू वाया कण्डी – कटौला – बजौरा मार्ग पर गाड़ियों को भेजा जाएगा। सांय 06:00 (PM) से रात्रि 11:00 (PM) बजे तक कुल्लू से मंडी वाया बजौरा – कण्डी- कटौला मार्ग पर गाडियों को भेजा जाएगा।केवल 6 टायर वाली गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी | दोपहर 02:00 (PM) से सांय के 06:00 (PM) बजे तक इस सड़क मार्ग को रख-रखाव के लिए बंद किया जायेगा तथा किसी भी गाड़ी को जाने कि अनुमति नहीं दी जाएगी। 10 टन से अधिक भार क्षमता वाले किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों को इस मार्ग पर जाने की अनुमति नही दी जाएगी।
कुल्लू से मंडी या मंडी से कुल्लू वाया कमांद सफर करने से पहले जाने आवाजाही का समय




