Search
Close this search box.

13 सितम्बर, 2023 को देव सदन, में आयोजित की जाएगी हिंदी दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय प्रतियोगिता

कुल्लू अपडेट ,जिला भाषा अधिकारी, सुनीला ठाकुर भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर, 2023 को देव सदन, कुल्लू में किया जा रहा है। जिसमें जिला कुल्लू के सरकारी एवं निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, निबन्ध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 9वीं से जमा दो तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘सोशल मीडिया के दौर में हिन्दी की दशा और दिशा’’ रहेगा । हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘‘संपर्क भाषा के रूप में हिन्दी’’ रहेगा। हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिन्दी साहित्य व हिन्दी व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक स्कूल जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, कुल्लू अथवा ई. मेल dlokullu520@gmail.com के माध्यम से 8 सितम्बर, 2023 तक पंजीकरण अवश्य करवाएं । अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, कुल्लू के दूरभाष नं.01902-222406 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज