कुल्लू अपडेट, मेरी माटी मेरा देश ,माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ राजधानी दिल्ली के रंग भवन संसद मार्ग में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा अमृत कलश यात्रा से कि गई । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के प्रथम चरण में जहाँ संपूर्ण देश की हर ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका का निर्माण कर पंच प्रण की शपथ ली गई एवं हर ग्राम पंचायत में वीरों के नाम शिलाफल्कम लगाये गये साथ ही सभी ग्राम पंचायतों की माटी अमृत कलशो में एकत्रित की गई वही मेरी माटी मेरा देश चरण -2 में देश के हर गाँव एवं हर घर से इन कलशों में माटी एवं चावल लिए जाएँगे जो देश की अनेकता में एकता की शक्ति का प्रतीक होगा ।इन अमृत कलश की हर गाँव में भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें देश के हर एक नागरिक को अपनी माटी के प्रति अपना समर्पण दिखाने को मिलेगा एवं गाँव में सामूहिक पंच प्रण की शपथ ली जाएगी 1 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक हर गाँव में ये अमृत कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसकी सेल्फ़ी एवं वीडियो Yuva.gov.in पर अपलोड करना आवश्यक है ।3 अक्तूबर 2023 से 13 अक्तूबर 2023 तक देश के सभी विकास खंडों में अमृत कलश यात्रा निकली जाएगी ,एवं खंड स्तर पर वीरों का सम्मान ,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा 22 अक्तूबर से 27 अक्तूबर राज्य स्तर पर इसका जश्न बनाया जाएगा एवं 28 अक्तूबर से 30 अक्तूबर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली में किया जाएगा जहां इन सभी अमृत कलशो को विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिनिधियों द्वारा अपनी पारंपरिक वेशभूषाओं में गणतंत्र दिवस की परेड कि भाँति परेड करते हुए वीरो कि याद में बनाए हुए अमृत वाटिका में समर्पित किया जाएगा । इस कड़ी में आज नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ,युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस, भंडारी नारी शक्ति महिला मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया एवं विभिन्न स्थानों ,स्कूल ,छात्र -छात्रायों के द्वारा ,महिला मंडल ,घरों से माटी एकत्रित की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस की प्रधानाचार्य श्री कल्पना शर्मा जी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी गई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री बहादुर सिंह जी द्वारा छात्रों को पंच प्रण की शपथ दिलायी गई जिसके बाद नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूरण ,महिला मंडल ,राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस की प्रधानाचार्य ,अध्यापक ,राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं अधिकारी ,पूरण राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नैना देवी प्रधान भंडारी नारी शक्ति महिला मंडल एवं सभी सदस्य , झरना महिला मंडल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।




