कुल्लू अपडेट, एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स कुल्लू विंग के सदस्यों के सौजन्य से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कर सेवा दल संस्था को मरीजों की सुविधा के लिए 10 फोल्डिंग बेड दिए गए |क्षेत्रीय हॉस्पिटल कुल्लू में माता रानी के दरबार के आगे अरदास करके 10 फोल्डिंग बेड को कार सेवा संस्था के सदस्यों को सौंप दिए गए | कार सेवा दल संस्था द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के कमरा नंबर 124 पर मरीजों को अब बेड, गद्दा, तकिया, व्हीलचेयर, स्ट्रक्चर, बैसाखिया, रजाई ,कंबल इत्यादि समान सिक्योरिटी देखकर इस्तेमाल के लिए मरीज और तमींदार ले सकते हैं इस नेक कार्य में मौजूद रहे प्रदेश के असिस्टेंट सचिव मीरा आचार्य , जिला कुल्लू से चीफ़ कंवर शिवपाल सिंह, लाहौल स्पीति के चीफ ओम बोध व कार सेवा के सदस्य मौजूद रहे

Author: Kullu Update
Post Views: 937



