Search
Close this search box.

सीमित संख्या में हो रही कुल्लू से मंडी वाया पंडोह वाहनों की आवाजाही

कुल्लू अपडेट,कुल्लू-मण्डी वाया पडोंह झलोगी सड़क के पास को टनल नम्बर 11 के पास 29 अगस्त 2023 को भूस्खलन होने के कारण बंद हो गई थी । लगातार पत्थर गिरने के कारण सड़क बहाली का कार्य अभी तक शुरू नही हो पाया था | जिसके कारण बहुत से वाहन औट ,पंडोह ,9 मील, 4 मील , मंडी शहर , नेरचौक और नागचला में फंसे हुए थे | पुलिस प्रशासन इस रास्ते को बहाल करने के लिए मेहनत करती रही |हाल फ़िलहाल की बात करें तो कुल्लू से पंडोह सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है | कुल्लू पुलिस की ओर से अपडेट जारी की गयी है जिसमें उन्होने कहा है की भी पनारसा में भूस्खलन होने के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है | इस सड़क मार्ग को बहाल करने में लगभग 1 घंटे का समय लग सकता है इसलिए जैसे ही सड़क मार्ग बहाल हो जाएगा जो भी गाड़ियां कैंची मोड़ , पंडोह और झलोगी में फंसी हुई है उन्हें निकला जाएगा उसके बाद ही औट से पंडोह की तरफ गाड़ियों को भेजा जाएगा | उन्होने यह भी बताया की नियंत्रित यातायात को ही झलोगी से होते हुए मंडी की तरफ भेजा जा रहा क्यूंकि झलोगी के पास जिस जगह पर भूस्खलन हुआ था वहां पर अभी भी चट्टानों के टुकड़े , पत्थर रुक रुक कर सड़क की ओर आ रहे है इसलिए पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही तभी होगी जब उन्हें लगेगा की ये रास्ता सुरक्षित है | कुल्लू पुलिस ने लोगों को सलाह दी है की पुलिस की इजाजत के बिना इस रास्ते का प्रयोग न करें क्यूंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है |

कुल्लू पुलिस द्वारा जारी की गयी ट्रैफिक एडवाइजरी
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज