देश – दुनिया , देश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. दक्षिण भारत में इस वक्त जमकर बारिश हो रही है. वहीं, उत्तर-भारत के राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर-प्रदेश में कई दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान सहित इन राज्यों को अभी बारिश के लिए कम से कम तीन दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. सात से आठ सितंबर के बाद यहां बारिश का दौर शुरू होगा. वहीं, पूर्वी उत्तर-प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. पहाड़ी क्षेत्र जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ चुनिन्दा स्थानों पर भी आज बारिश संभव है.

Author: Kullu Update
Post Views: 182



