Search
Close this search box.

हिमालयन टाइँगर युवक मंडल चिपणी द्वारा खेल -कूद प्रतियोगिताओ का किया गया आयोजन

कुल्लू अपडेट,हिमालयन टाइँगर युवक मंडल चिपणी द्वारा खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे वॉलीबॉल में 20 टीमों ने भाग लिया, रस्सा कस्सी में 5 महिला मंडल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में 7 महिला मंडलो ने भाग लिया जिसमे पहले दिन कार्यक्रम में बंजार विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष श्री दुष्यंत ठाकुर जी ने बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की साथ में टिकम सिंह, आलम चंद, अमर सिंह, केशव ठाकुर, गोविंद ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे वही दूसरे दिन बंजार खंड के उपप्रधान संघ के प्रधान, वर्तमान में कांडीधार पंचायत के उपप्रधान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शुकदेव हनोगी की टीम विजयी रही वही हनोगो की टीम उपविजेता रही, रस्सा कस्सी में नवज्योति महिला मंडल विजेता रहा और लक्ष्मी नारायण महिला मंडल उपविजेता , सांस्कृतिक कार्यक्रम में धराशालिंगा महिला मंडल विजेता और लक्ष्मी नारायण महिला मंडल उपविजेता रही। कार्यक्रम हिमालयन टाइगर युवक मंडल द्वारा आयोजित किया गया युवक मंडल के प्रधान ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य, महिला सशक्तिकरण , पहाड़ी संस्कृति का संरक्षण , ब एक ऐसे समाज का निर्माण करना जो नशा मुक्त हो , जहां युवा खेलों के प्रति अपनी रुचि दिखाते हुए आने वाले समय में नीरज चोपड़ा , अभिनव बिंद्रा ,महेंद्र सिंह धोनी की तरह खेलों में भी देश को श्रेष्ट पायदान पर ले जाने में अपना योगदान दे सके । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवक मंडल के प्रधान द्वारा युवा मण्डल के सभी सदस्यों ,महिला मंडल ,एवं गाँव के सभी लोगो का आभार व्यक्त किया ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज