कुल्लू अपडेट, जिला कुल्लू पुलिस के पुलिस थाना भुंतर में 2 सितम्बर को रास्ता रोकने एवं मारपीट के दो मामले पंजीकृत हुए हैं। कुल्लू पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रथम मामले में शिकायतकर्ता सुभाष निवासी गाँव व डाकघर जिया ने विजय कुमार निवासी गाँव व डाकघर जिया के विरुद्ध रास्ता रोकने व मारपीट का मामला दर्ज करवाया है व दूसरे मामले में प्रतिवादी पक्ष की ओर से भी इसी संदर्भ में विजय कुमार की शिकायत पर वादी पक्ष सुभाष के विरुद्ध क्रॉस FIR दर्ज करके रास्ता रोकने एवं मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। दोनों मामलों में अन्वेषण जारी है।

Author: Kullu Update
Post Views: 1,478



