Search
Close this search box.

एल्बम ” घौर पौऊ तेरा झूरिए, दूर धारा नां हो” का हुआ विमोचन

कुल्लू अपडेट,मनाली फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले, निर्माता व निर्देशक प्रीणी के पूर्व प्रधान कुंदन लाल 19 साल बाद फिर से कुल्लवी सांस्कृतिक धरोहर एवं गीत संगीत को नई दिशा देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं ।और इसी कड़ी में नवरात्रों के इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपनी नई एल्बम ” घौर पौऊ तेरा झूरिए, दूर धारा नां हो” का विमोचन किया । इस एल्बम का विमोचन उनके पिता टेहलू राम के कर कमलों द्वारा किया गया । एलबम के गाने कुल्लू के प्रसिद्ध लोक गायक रमेश ठाकुर और चारु शर्मा ने गाए हैं । गानों को इन्द्र ठाकुर और सकीना नेगी पर फिल्माया गया है।मनाली फिल्म प्रोडक्शन के निदेशक कुन्दन लाल का कहना है कि पहले के और बीस साल बाद के इस दौर में एलबम फिल्मांकन में काफी फर्क आ चुका है । आजकल ऑनलाइन का दौर है । और संगीत के क्षेत्र में भी ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स आ चुके हैं कि गानों की क्वालिटी बहुत ही बढ़िया हो जाती है । उन्होंने कहा कि , राम सिंह की टीम ने इस वीडियो एल्बम को मनालसु क्रिएशन ने फिल्माया है। इस एल्बम के निर्माता व निर्देशक कुन्दन लाल ने बताया है कि कुल्लवी संस्कृति को बढ़ावा देना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कुल्लू की जनता से आशा हुए कहा कि जो प्यार जनता ने उन्हें इसी वीडियो एल्बम को 2004 में दिया था आज भी इस गाने को आप उतना ही प्यार देंगे। मेरे साजना एल्बम में इसी गीत को 2004 में स्वं स्वर्गीय परस राम ने लिखा व गाया था। एलबम के विमोचन अवसर पर धर्म चन्द पूर्व समिति सदस्य, शरवरी प्रॉपर्टी से राम दास, सामाजिक कार्यकर्ता चमन लाल ठाकुर, प्यारे लाल, जगत सुख पंचायत के पूर्व प्रधान राज कुमार डोगरा , चमन लाल, रितु राज, मनाली होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज