कुल्लू अपडेट,मनाली विधानसभा क्षेत्र के सेउबाग से सटे के चचोगा में मंगलवार शाम एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया था ।हमले में महिला के हाथ में चोटें आईं। महिला को उपचार के लिए परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया । शाम करीब 6 बजे सुभद्रा देवी (46) पत्नी चेत राम निवासी चचोगा, जिला कुल्लू अपने खेत में काम रही थी। इस बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की गुहार लगाई है।नग्गर खंड पंचायत समिति अध्यक्ष खेख राम ठाकुर ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्या से अवगत करवाया जाएगा।

Author: Kullu Update
Post Views: 3,012



