Search
Close this search box.

यूज होने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे आईफोन से OTP, तुरंत करें फोन में यह सेटिंग

टेक अपडेट, डिजिटल दुनिया में अपनी डिवाइस को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसके लिए टेक कंपनियां भी काम कर रही हैं लेकिन यदि हम और आप जागरूक नहीं होगे तो यह संभव नहीं है। आमतौर पर हम ओटीपी या टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन वाले मैसेज को इस्तेमाल करने के बाद डिलीट नहीं करते हैं, जबकि हमें ऐसा करना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी सेटिंग बताएंगे जिसे फोन में ऑन करने के बाद आपके फोन से ओटीपी और 2FA कोड अपने आप डिलीट हो जाएंगे। आइए जानते हैं
अपने आप कैसे डिलीट होंगे फोन से ओटीपी के मैसेज

  • सबसे पहले आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल सिर्फ आईफोन में है, वह भी सिर्फ उन्हीं आईफोन में है जिनमें iOS 17 है। तो चलिए अब सेटिंग का तरीका जानते हैं।
  • सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके आईफोन में आईओएस 17 है या नहीं।
  • इसके बाद फोन की सेटिंग में जाएं।
  • अब मेन्यू से पासवर्ड चुनें।
  • इसके बाद Password Options पर क्लिक करें।
  • अब Clean Up Automatically को ऑन कर दें।
    इस सेटिंग के ऑन होने के बाद ओटीपी और 2FA को iPhone अपने आप डिलीट कर देगा।
    अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज