कुल्लू अपडेट, जिला कुल्लू के साथ लगते भुंतर में नशेड़ियों की लूटमार की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आये दिन इस तरह की वारदातें सामने आ रही है। इस तरह की वारदातों से भुन्तर में लोगों में दहशत का माहौल है। भुंतर में बीते बुधवार को एक नशेड़ी व्यक्ति द्वारा महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हीरा देवी पत्नी जोगिंद्र निवासी गड़सा ने पुलिस थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें महिला ने बताया की भुंतर में किसी व्यक्ति ने उसके गले से मंगलसूत्र छीना और भाग गया। महिला और कुछ लोगों ने मिलकर उस व्यक्ति का पीछा किया लेकिन शातिर मौके से फरार होने में कामयाब गया। यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। मंगलसूत्र की कीमत करीब 90 हजार रुपये है। । एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया है उन्होने ये भी कहा की शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाएगी।साथ ही साथ शहर में गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।




