Search
Close this search box.

विक्रमादित्य सिंह ने “कुल्लू की स्वर कोकिला”नाम देकर किया कुल्लू की पंडित ख़ुशबू को सम्मानित

कुल्लू अपडेट,शिमला कुल्लू छात्र कल्याण संघ कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि लोक निर्माण युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह व मंडी संसदीय प्रतिभा सिंह जी ने ख़ुशबू को कुल्लू की स्वर कोकिला नाम देकर खूब तारीफ़ की व उनको गोल्ड मेडल व कला संस्कृति के सरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने लिए सम्मानित किया व उनके संगीत को सुनकर सम्पूर्ण सभागार मंत्रमूगध हो गया। होनहार वीरवन के होत चिकने पत यह बात ख़ुशबू के ऊपर स्टिक बैठती है छोटी आयु से ही ख़ुशबू को संगीत का शौक़ था ,कही भी कोई भी कार्यक्रम होता तो ख़ुशबू की भागीदारी सबसे पहले रहती ,ख़ुशबू गर्व से कहती है कि जो अपने पारम्परिक संगीत में लय रस और संस्कार है उसका कोई मुक़ाबला नही,ख़ुशबू कहती है की हमें अपनी संस्कृति से प्यार करना चाहिए इसे सर्वो परी बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।ख़ुशबू ने देश ही नही अपितु बाहरी प्रदेशों में भी अपनी संस्कृति को बिखेरा है । आप सभी को बता दे हाल ही में ख़ुशबू संगीत में गोल्ड मेडल जीत कर कुल्लू का नाम रोशन कर चुकी है जिसके लिए कुल्लू CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने भी ख़ुशबू को बधाई दी ,ख़ुशबू बहुत से नामी पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है जिसमें नेशनल अवार्ड ,CM अवार्ड जैसे बहुत से पुरस्कार प्राप्त है ख़ुशबू ncc में भी बतौर सीनियर अंडर आफ़िसर की भूमिका भी निभा चुकी है ।ख़ुशबू की माता का नाम रविंद्रा पिता खेम राज व बड़ा भाई साहिल है ख़ुशबू मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखती है
ख़ुशबू की माता रविन्द्रा भारद्वाज स्वयं संगीत प्रेमी है ,ख़ुशबू सदैव अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता गुरूजनो व मित्रों को देती है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज