हिमाचल अपडेट,बिलासपुर जिला का दौरा किया और इस क्षेत्र को 8 करोड़ रुपए की सौगातें दीं। इस मौके पर बिलासपुर के रोड़ा सेक्टर में बनने वाली हिमाचल प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया, जिसका निर्माण कार्य लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। यह प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी है जहां पुस्तकों का संग्रह डिजिटल दस्तावेज के रूप में पाठकों को प्राप्त होगा, जिसे इंटरनेट के माध्यम से हासिल किया जाएगा। इसी परियोजना के तहत जिला बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों की 10 पंचायतों में भी ऐसी डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी। इसके अलावा आज धौलरा क्षेत्र में 5.18 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कृषि भवन की भी आधारशिला रखी। इस भवन के निर्माण से क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे।

Author: Kullu Update
Post Views: 993



