कुल्लू अपडेट , डाबे राम s/o स्वर्गीय हरि राम सरनाहोली (चोंग) के रहने वाले हैं। पिछले कल अचानक रात को इनके लकड़ी से बने मकान में आग लग गई। आग को काबू करने से पहले ही वह पूरे घर में फैल गई और जैसे तैसे पूरा परिवार में अपनी और बच्चों की जान बचाकर बाहर निकला। डाबे राम और उनके दो भाई खेती-बाड़ी का काम करके अपने अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। इस घटना की जानकारी डाबे राम के मामा ने कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष और प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर को दी। दोनों संस्थाओं द्वारा उनके परिवार के सदस्य को कुल्लू में आज बुलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार उनके घर में कोई भी इस्तेमाल योग्य वस्तु नहीं बच पाई है। इसलिए कार सेवा दल संस्था और प्रयास फाउंडेशन भुंतर की ओर से इन्हें खाना बनाने के वर्तन, कुकर इंडक्शन तिरपाल, ट्रंक,रजाइयां, कम्बल, चटाई, बैठकु, वाटर कूलर, राशन और अन्य घरेलू सामान दिया गया। इस नेक कार्य में कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह, उप प्रधान रामप्रसाद शर्मा, सचिव अमित शर्मा, प्रयास फाउंडेशन भुंतर से सुरेश गोयल और प्रवीण भारद्धाज उपस्थित रहे।




