Search
Close this search box.

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए आया एक नया फीचर 128 लोगों से कर सकेंगे एक साथ बात वॉयस चैट

टेक अपडेट , WhatsApp ने एक नया फीचर जारी किया है। WhatsApp के लिए मेटा ने एक नया वॉयस चैट फीचर लॉन्च किया है जो कि लाइव वॉयस चैटिंग जैसा है, हालांकि यह ग्रुप वॉयस कॉल से काफी अलग होगा। ग्रुप वॉयस चैट शुरू करने के बाद ग्रुप के सभी मेंबर को परेशानी नहीं होगी। वॉयस चैट का नोटिफिकेशन तो मिलेगा लेकिन यह साइलेंट रहेगा।
WhatsApp के इस फीचर का बड़ा फायदा यह होगा कि बिजी होने की स्थिति में लोग ग्रुप में वॉयस नोट छोड़ सकेंगे। उदाहरण से समझने की कोशिश करें तो यदि कोई WhatsApp मीटिंग में है और उसे बीच में ही मीटिंग छोड़ना पड़े तो वह माइक पर टैप करके वॉयस नोट छोड़ सकता है। मीटिंग खत्म होने के बाद सभी मेंबर इस नोट को सुन सकेंगे। वॉयस चैट में कोई यूजर्स किसी भी वक्त जुड़ सकता है और किसी भी वक्त छोड़ सकता है। वॉयस चैटिंग के दौरान भी यूजर्स मैसेज भेज सकेंगे।
WhatsApp वॉयस चैट कैसे शुरू करें?
जिस ग्रुप के साथ आप व्हाट्सएप वॉयस चैट करना चाहते हैं तो उस चैट को ओपन करें।
अब स्क्रीन पर दाहिनी ओर दिख रहे फोन के आइकन पर क्लिक करें।
अब वॉयस चैट स्टार्ट करने के लिए टैप करें।
इसके बाद सभी ग्रुप मेंबर को साइलेंट रूप से एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिस पर क्लिक करके वे ज्वाइन कर सकेंगे।
ग्रुप वॉयस चैट से बाहर आने के लिए रेड क्रॉस बटन पर क्लिक करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज