Search
Close this search box.

अधूरी है इन चीज़ों के बिना छठ पूजा , जानिए पूजा सामग्री के बारे में

आस्था अपडेट , आज से छठ महापर्व शुरू होने जा रहा है। इसका समापन 20 नवंंबर को होगा। पहले दिन नहाय-खाय से शुरू होकर चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत का समापन किया जाता है। यह पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में एक है। इस व्रत के दौरान विधि-विधान से सूर्य भगवान और छठी मइया की पूजा-अर्चना की जाती है। इस पर्व में व्रत के साथ-साथ पूजन सामग्री का भी बहुत ज्यादा महत्व होता है। आइए जानते हैं छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली पूजन सामग्री के बारे में
छठ पूजन की सामग्री :-
छठ पूजा का प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां
बांस या फिर पीतल का सूप
दूध और जल का अर्घ्य देने के लिए एक लोटा
थाली
पान
सुपारी
चावल
सिंदूर
घी का दीपक
शहद
धूप या अगरबत्ती
शकरकंदी
सुथनी
गेहूं, चावल का आटा
गुड़
ठेकुआ
व्रती के लिए नए कपड़े
5 पत्तियां लगे हुए गन्ने
मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा
बड़ा वाला नींबू
फल-जैसे नाशपाती, केला और शरीफा
पानी वाला नारियल
मिठाईयां

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज