कुल्लू अपडेट , बीते कुछ समय पहले कुल्लू मनाली में आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ था। कुल्लू से मनाली और कुल्लू से मंडी जाने वाले सभी रास्ते लैंडस्लाइड के कारण बंद हो चुके थे। परन्तु प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत के बाद सभी रास्तों को पुनः ठीक कर दिए गया। जब यह आपदा आयी थी तब हिमाचल के लोगों ने सीएम आपदा रहत कोष में बढ़चढ़ कर दान दिया था ताकि आपदा प्रभावित लोगों की मदद की जा सके। कई लोग और दानी सज्जन इस आपदा के दौरान लोगों की मदद करने में आगे आए थे इसी कड़ी में अब ऊझी घाटी ने शनाग के गांववासियों ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रुपए का चेक भेंट किया है। इस मौके पर मनाली की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विद्या नेगी और कमेटी के सभी कार्यकारी मौजूद रहे।

Author: Kullu Update
Post Views: 127



