कुल्लू अपडेट , त्रेहण चौक के पास चिट्टे के साथ पकड़े दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वीरवार को दोनों को कुल्लू की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों मुजरिमो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। गौर रहे की पुलिस थाना भुंतर की टीम द्वारा त्रेहण चौक में नाकाबंदी की गयी थी। नाकाबंदी के दौरान एक वोल्वो बस न0 HR38 AA-2799 को प्रक्रियानुसार जब चैक किया गया तो भोलादत्त शर्मा (40 वर्ष) पुत्र स्व0 रुप चन्द निवासी गांव SSB चौक शमशी डाकघर शमशी तहसील भून्तर व सुधीर (37 वर्ष) पुत्र विश्न दास निवासी गांव गदौरी डाकघर शमशी तहसील भून्तर के कब्जे से 23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया ।। डीएसपी कुल्लू राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Author: Kullu Update
Post Views: 177



