कुल्लू अपडेट,मणिकर्ण घाटी में तेगड़ी में वीरवार को युवक और युवती के शव निर्वस्त्र हालत में मिले। युवती का शव कुंड के अंदर पड़ा था और युवक का कुंड के बाहर था। युवक के गले और बाजू में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। ऐसे में दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच कर रही है। अब पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि बीते वीरवार को पुलिस चौकी मणिकर्ण सूचना मिली कि कि दो व्यक्तियों के शव लगभग 2 किलोमीटर दूर तेगड़ी नाले पर गर्म पानी के तालाब के पास पड़े हैं। मणिकर्ण से दूर बरशैणी की ओर। इस सूचना पर, एस.एच.ओ. पुलिस थाना, सदर कुल्लू के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तथ्यों की जांच की। आगे की पूछताछ के दौरान, पुरुष के शव की पहचान श्री मक्सिम बेलेटस्की, (जन्म तिथि: 24.05.1986) और महिला की पहचान सुश्री अन्ना रंत्सेवा, (जन्म तिथि: 10.06.2002) के रूप में की गई है,दोनों रूसी नागरिक हैं।




