Search
Close this search box.

हत्या के 2 मामले आने से कुल्लू में लोगो में दहशत: अमित

कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू में जिस तरह से 2 हत्या के मामले सामने आए हैं। उससे पूरे प्रदेश में लोगो के बीच दहशत का माहोल बना हुआ है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अगर लोगो को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो उन्हें सत्ता पर रहने का भी कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने बताया कि पहले एक व्यक्ति के द्वारा अपने ससुर की हत्या की गई और उसके बाद वह खुद पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर गया। पुलिस अभी तक इस मामले का पता नहीं लगा पाई कि आखिर क्यों उक्त व्यक्ति ने अपने ससुर की हत्या की। वही दूसरा मामला मणिकर्ण घाटी में पेश आया जहां पर गर्म पानी के कुंड में एक युवती व एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। दोनों के शरीर पर चोट के भी काफी निशान है। लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि किसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया और युवक तथा युवती कहां के रहने वाले हैं। कांग्रेस सरकार हर मंच से लोगों को सुरक्षा देने का दवा तो करती है लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और है। भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने बताया कि आए दिन प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है और इस तरह से हत्या व लूटपाट के मामले सामने आने से लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। अमित सूद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पहले प्रदेश में जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।।अगर वह लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकती है तो उसे सत्ता पर रहने का भी कोई अधिकार नहीं है। अब कांग्रेस सरकार को चाहिए कि वह प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करें या फिर सत्ता छोड़कर घर बैठ जाए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज