कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू में नशा माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए पुलिस की टीम निरंतर जुटी हुई है। पुलिस द्वारा हर तरीके अपनाकर नशे की तस्करी पर रोक लगाई जा रही है। इसी के चलते पुलिस थाना भुंतर की टीम ने एक व्यक्ति को एक किलो 360 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर की टीम ने सिऊंड मणिकरण रोड पर ठाकुर ढाबा के समीप चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति पर शक हुआ। शक के आधार पर जब उस व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो दयानंद (35वर्ष) पुत्र जीत राम गांव पीणी (बनासा) डाकघर कसलादी तहसील भुंतर के कब्जे से 01 किलो 360 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।आरोपी से पूछताछ जारी है। उन्होंमे बताया की आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। आगे की कार्यवाही जारी है। उन्होने आम लोगों से भी अपील की है की वह नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस की सहायता करें। उन्होने कहा कि यदि किसी के पास नशा माफियाओं के खिलाफ कोई भी जानकारी है तो वह आकर पुलिस को बता सकते है ताकि नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।




