Search
Close this search box.

फिर से वापिस आ रहा व्हाट्सप्प द्वारा एक साल पहले बंद किया हुआ यह फीचर

टेक अपडेट व्हाट्सप्प आमतौर पर नए फीचर ही जारी करता है या फिर पुराने फीचर हमेशा के लिए बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन अब इसका उल्टा होने जा रहा है। व्हाट्सप्प अपने एक फीचर को फिर से लॉन्च कर रहा है जिसे एक साल पहले बंद कर दिया गया था।
व्हाट्सप्प के इस फीचर का नाम ‘View Once’ है जिसके बारे में आप सभी जानते होंगे। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि एक बार देखने के बाद यह खत्म हो जाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटो और वीडियो भेज सकते हैं जो कि एक बार देखने के बाद गायब हो जाते हैं।
व्हाट्सप्प के इस फीचर का नाम ‘View Once’ है जिसके बारे में आप सभी जानते होंगे। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि एक बार देखने के बाद यह खत्म हो जाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटो और वीडियो भेज सकते हैं जो कि एक बार देखने के बाद गायब हो जाते हैं।

इस फीचर को व्हाट्सप्प ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक साल पहले खत्म कर दिया था और अब खबर है कि इस फीचर की फिर से वापसी हो रही है। WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स को फिर से मिल रहा है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जा सकता है।

बता दें कि व्हाट्सएप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भी सपोर्ट जल्द ही आने वाला है। इसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। बीटा यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp का यह नया अपडेट फिलहाल अमेरिका में बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नए अपडेट को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.24.26 पर देखा जा सकता है। बीटा यूजर्स को एक व्हाइट बटन दिख रहा है जिस पर मल्टीकलर की रिंग भी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज