कुल्लू अपडेट , माता काली ओडी जी और देवता काली नाग जी के मंदिर और भंडार की प्रतिष्ठा शांति पूर्वक तरीके से शिरढ़ में सम्पन्न हुई। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और देवता और माता रानी का आशीर्वाद लिया। देवता काली नाग के कारदार पुनीत महंत और माता काली ओडी के कारदार राजीव ठाकुर ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। देवता काली नाग जी और माता काली ओडी जी 21 नवंबर को विशिष्ट यात्रा के लिए निकले थे और 25 नवंबर को वापस अपने देवालय में पहुंचे और 26 नवंबर को प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

Author: Kullu Update
Post Views: 129



