Search
Close this search box.

तरगाली में एक निजी बस हुई हादसे का शिकार,बस का मुख्य पट्टा टूटने के कारण हुआ हादसा

कुल्लू अपडेट,नेशनल हाईवे-305 में तरगाली गांव के पास रविवार को एक बस अनियंत्रित होकर मकान की छत पर चढ़ गई। यह हादसा बस का मुख्य पट्टा टूटने के कारण हुआ है ।हादसे में पांच सवारियां घायल हो गई हैं। औट से बंजार की तरफ जा रही निजी बस में 20-25 सवारियां थीं। हादसे के बाद सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस से बाहर निकले।
बताया जा रहा है कि रविवार को औट से एक निजी बंजार की तरफ निकली थी। दोपहर में जैसे ही बस तरगाली गांव में पहुंची तो बस का मुख्य पट्टा टूट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर एक मकान की छत पर चढ़ गई। चालक ने सूझबूझ कर बस को लेंटर की ओर चढ़ा दिया। अगर बस सड़क से नीचे उतरती तो काफी अधिक नुकसान हो सकता था। हादसा होने के बाद सवारियों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में पांच यात्रियों को चोटें आई हैं। विजय कुमार (37) पुत्र नेत्र सिंह गांव मोरला, डाकघर बराग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, आदित्य (8) पुत्र विजय कुमार गांव मोरला, डाकघर बराग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, वनीता देवी (35), पत्नी महेंद्र सिंह, गांव बागी, डाकघर सोमनायनी, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी, केसरा देवी (40) पत्नी टेक सिंह, गांव कोटला, तहसील सैंज, जिला कुल्लू, द्रोपदी देवी (60) पत्नी आलम चंद, गांव जमद, डाकघर पलाहच, तहसील बंजार, जिला कुल्लू घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए बंजार अस्पताल भेजा गया है। सभी घायल खतरे से बाहर से बताए जा रहे हैं।
एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, ग्राम पंचायत मंगलौर के उप प्रधान पिंकू नेगी आदि मौके पर पहुंचे। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि निजी बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई है। सभी घायलों का बंजार अस्पताल में उपचार चल रहा है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज