कुल्लू अपडेट , धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर अन्य सेवाओं के साथ एक ओर नई सेवा कार सेवा दल संस्था द्वारा शुरू की गई। इस सेवा से मरीजों व तमिंदारों को मीठा व नमकीन दलिया और खिचड़ी निशुल्क दी जाएगी। दलिया व खिचड़ी की सेवा की शुरुआत आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सरवरी के एकांत आश्रम की मानसी चेतन्या व प्रयास फाउंडेशन के सदस्यों और कार सेवा दल के आजीवन सदस्यों द्वारा शुरू की गई। कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि अस्पताल में कई बार ऑपरेशन के दौरान दाखिल, लावारिस व बुजुर्ग मरीजों को हलका आहार की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि सुबह दूध के समय ऐसे कई मरीज एडमिट मिलते हैं, जिन्हें डॉक्टर हल्के आहार खाने की सलाह देते हैं। लावारिस मरीज के पास धन की कमी के कारण क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के अंदर संस्था द्वारा चलाए जा रहे हेल्प डेस्क पर ऐसी समस्याएं अक्सर आती रहती है। इसलिए खिचड़ी व दलिया की शुरुआत करके कार सेवा संस्था द्वारा 29वीं सेवा शुरू की गई है। कार सेवा दल संस्था अपने सभी सहयोगियों का इस शुरुआत में साथ देने का तहे दिल से धन्यवाद करती है।




