कुल्लू अपडेट , ऐतिहासिक गांव मलाणा की वादियां वाद्ययंत्रों से गूंज उठीं। मलाणा में देव जमदग्नि ऋषि का अपनी बहन माता भागासिद्ध पीणी से भव्य मिलन हुआ। इस भव्य नजारे को देखने के लिए काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मलाणा में भाई-बहन का यह मिलन सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना। माता भागासिद्ध 23 नवंबर को अपने देवालय से रशोल गांव के लिए निकली थीं। सबसे पहले माता चौहकी गांव पहुंची। देव परंपरा के निर्वहन के बाद माता भागासिद्ध रशोल गांव पहुंची। यहां पर माता रेणुका के साथ भव्य मिलन हुआ।माता रशोल टॉप होकर हारियानों के साथ मलाणा पहुंची। मलाणा के निवासियों ने माता भागासिद्ध का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। बीते रविवार को यहां पर देव परंपरा निभाई गई। सोमवार को भी यहां पर उत्सव सा माहौल रहा। माता भागासिद्ध पीणी के पुजारी मोहर सिंह ठाकुर का कहना है कि मलाणा में देव परंपरा का निर्वहन करने के बाद माता भागासिद्ध अपने देवालय की ओर प्रस्थान करेंगी।




