टेक अपडेट, इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना आजकल खतरे से खाली नहीं है। यदि आप भी हर रोज बात-बात पर इंटरनेट की मदद लेते हैं और सर्च रिजल्ट में सामने आई चीजों पर भरोसा करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलत कर रहे हैं। यदि आप ऐसा करते हैं आपके साथ किसी भी वक्त फ्रॉड हो सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि भारत सरकार के गृह-मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी साइबर दोस्त ने कहा है। आइए जानते हैं कि साइबर दोस्त ने क्या सलाह दी है
गूगल सर्च करते हैं तो इन बातों को ध्यान रखें
यदि आप कुछ सर्च करते हैं और जो रिजल्ट आता है उसके साथ Sponsored लिखा है तो उस पर क्लिक ना करें, क्योंकि इस तरह के रिजल्ट के साथ धोखाधड़ी की संभावना रहती है। इस तरह के कंटेंट सर्च में सबसे ऊपर आते हैं।
यदि आप गूगल सर्च करके कस्टमर केयर का नंबर हासिल करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती करते हैं। भूलकर भी गूगल सर्च से कस्टमर केयर का नंबर ना निकालें। यह तरीका आपको मुसीबत में डाल सकता है। कस्टमर केयर का नंबर हमेशा संबंधित कंपनी की वेबसाइट से ही लें।
यदि किसी वेबसाइट के यूआरएल या वेब एड्रेस में “https” नहीं लिखा है तो उस साइट पर ना जाएं। आमतौर पर फ्रॉड वाली साइट के साथ https का सर्टिफिकेशन नहीं होता है।
किसी भी जानकारी पर भरोसा करने के लिए कई सारे रिजल्ट को चेक करें। किसी एक साइट की जानकारी पर भरोसा करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है।
अपने गूगल अकाउंट के सर्च की हिस्ट्री नियमित तौर पर चेक करते रहें। इसका फायदा यह होगा कि यदि कोई आपके जीमेल का इस्तेमाल कर रहा होगा तो आपको पत चल जाएगा।




