नौकरी, देश की सभी आई.आई.टीज, एन.ई.टीज में दाखिले के लिए होने वाले एंट्रैंस टैस्ट जे.ई.ई. एडवांस्ड-2024 का शैड्यूल इंडीयन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी मद्रास ने जारी कर दिया है। जे.ई.ई. एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं जे.ई.ई. मेन में 2.5 लाख रैंक तक शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वैबसाइट पर जाकर 21 अप्रैल से एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। जे.ई.ई. एडवांस्ड के संबंध में बताया गया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल को शाम 5 बजे समाप्त होगी। एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा और 26 मई तक डाऊनलोड किया जा सकता है। 2 सैशन में आयोजित होगी परीक्षा : जे.ई.ई. एडवांस्ड 2024 परीक्षा 26 मई को 2 सैशन में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ‘आंसर की’ 2 जून को जारी की जाएगी। ऑब्जैक्शन विंडो 3 जून को बंद हो होगी। फाइनल ‘आंसर की’ और रिजल्ट 9 जून को जारी किए जाएंगे।




