कुल्लू अपडेट , पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते झाड़ग में शातिरों ने लगभग सात लाख की कीमत के गहने और 80 हजार नकदी पर हाथ साफ कर लिया। साथ लगते निर्माणाधीन भवन से होकर शातिर खिड़की की जाली काटकर कमरे में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। झाड़ग निवासी तशी राणा रविवार को लाहौल गए थे। घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। सोमवार रात तशी जब घर पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता चला। जब वह घर के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। लगभग सात लाख के गहने और 80 हजार नकद गायब पाए गए। उनके घर के साथ ही एक मकान बन रहा है। इसी मकान से होकर शातिर खिड़की तक पहुंचे और खिड़की की जाली काटकर कुंडी निकाली। इसके बाद घर में दाखिल होकर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शातिर सोने की दो बालियां, सोने की दो अंगूठी, एक हीरे की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, चांदी के पात्र, चांदी की चेन और 80 हजार नकद लेकर फरार हो गए। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है।




