कुल्लू अपडेट , जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी की पंचायत गाहर के बनोगी गांव में देवता गिरमल जी के भंडार की प्रतिष्ठा 30 नवंबर को होगी। देव परंपरा के अनुसार होने वाली प्रतिष्ठा की कारकूनों ने सभी तैयारियां पूरी कर के हैं। देवता के नए भंडार बनाने में करीब 35 लाख रुपये व्यय हुए हैं। इसके अलावा हारियानों ने भी भंडार निर्माण में श्रमदान किया है। देवता के नए भंडार की प्रतिष्ठा को लेकर हारियानों में खुशी की लहर है। भंडार की प्रतिष्ठा में माता दशमी वारदा जी और ब्रिडू देवता जी के कारकून तथा अन्य देवताओं के गूर, पुजारियों भी को निमंत्रण देवता की ओर से भेजा गया है। देवता के कारदार ठाकर चंद कोटिया ने कहा कि गाहर, फाडमेह, वनोगी, सेउबाग, काईस, चचोगा और राँगुरीबाग के हारियान मंदिर में आकर प्रतिष्ठा में देवता के आगे शीश नवाएंगे और देवभोज का प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि देवता का भंडार वर्ष 1988 में जलकर राख हो गया था। देवता की मूर्ति और तमाम अन्य सामान को अन्य जगह पर रखा गया। अब भंडार की प्रतिष्ठा के बाद देवता को नए भंडार में विराजमान किया जाएगा।




