कुल्लू अपडेट ,बीते कुछ दिनों में हिमाचल में भारी बरसात के कारण काफी नुक्सान हुआ है | इस नुकसान से बचने के लिए कई दानी सज्जनो ने और कई राज्यों ने भी हिमाचल की ओर मदद का हाथ बढ़ाया |आम जनों ने भी आपदा राहत कोष में राशि देकर मदद का हाथ बढ़ाया है | इसी कड़ी में खाम्पा महिला मंडल मनाली ने आज मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 31 हज़ार रूपये का चेक भेंट किया, इस अंशदान के लिए विधायक ने खाम्पा महिला मंडल की सदस्यों का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है

Author: Kullu Update
Post Views: 1,155



