Search
Close this search box.

10वीं पास के लिए नौकरी का मौका ,दक्षिण पूर्व रेलवे में निकलीं बंपर भर्तियां

नौकरी रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) की तरफ से दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर), कोलकाता में विभिन्न इकाइयों और डिवीजनों में 1785 अपरेंटिस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2023 शाम पांच बजे तक है।

SER Kolkata आयु सीमा :- आरआरसी एसईआर अपरेंटिस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आरआरसी एसईआर कोलकाता अपरेंटिस भर्ती नियम 2023-24 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

SER Apprentices recruitment आवेदन शुल्क :- रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण पूर्व रेलवे में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

Railway SER Apprentices शैक्षणिक योग्यता :- आरआरसी एसईआर में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10वीं/ हाई स्कूल / मैट्रिक की परीक्षा पास होना चाहिए। ट्रेडवाइज भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज