Search
Close this search box.

भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अनमोल ने हासिल किया पहला स्थान

कुल्लू अपडेट ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलवारी में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रमुख श्री अनिल कुमार ने की। विद्यार्थियों को यातायात से संबंधित नियमों व कर्तव्य के बारे में कार्यक्रम के दौरान जागरूक किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।
विद्यालय के सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के प्रभारी पदम ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलवारी में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के साथ समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जाता है। इसी तर्ज पर इस वर्ष भी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के अध्यापक पदम देव राही, उत्तम ठाकुर, लता ठाकुर, कशिश शर्मा, हीरा लाल, मनीषा, आरती, जैवंती और राजेंद्र चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रभारी प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना मात्र पुलिस के जुर्माने से बचना नहीं बल्कि अपने जीवन को तथा अपने साथ साथ दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखना है। इस दौरान छठी से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डाला तथा विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। जिनमें चित्रकला के जूनियर वर्ग में सूर्यांश पहले हर्षिता दूसरे तथा योगेश तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में रिंका, सिमरन तथा सुष्मिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गीतांजलि, ममता तथा पारुल जबकि सीनियर वर्ग में चेताली, स्मृतिका तथा महेश्वरी ने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर कब्जा किया। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हिमानी ने पहला, दिशा ने दूसरा तथा तोषार ने तीसरा स्थान जबकि सीनियर वर्ग में अनमोल ने पहला आरुषि ने दूसरा तथा आदित्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में लावन्या ठाकुर ने पहला, रिचा ठाकुर ने दूसरा तथा सीजल ने तीसरा स्थान जबकि सीनियर वर्ग में बेक्रम सिंह ने पहला, पुष्पा देवी ने दूसरा तथा रोहित शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज