कुल्लू अपडेट , सहायक अभियंता विद्युत वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता कुल्लू ने आज यहा जानकारी देते हुए कहा कि 33/11 के.वी. कुल्लू सब स्टेशन में इन्कमर 1 और 2 के सीटी बदलने तथा 33 के.वी.केबल को बिछाने का कार्य दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को निर्धारित किया गया है जिस कारण कुल्लू शहर लगवैली, गांधीनगर,खराहल,अखाडा,सरवरी,सेऊबाग,बबेली,कोलीबेहड़ और आसपास के इलाको में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी।

Author: Kullu Update
Post Views: 1,809



