कुल्लू अपडेट, आर एल ए , कुल्लू के अंतर्गत वाहनों की पासिंग/ ड्राईविंग टैस्ट हेतु दिसंबर,2023 के लिए शैडयूल जारी कर दिया गया है। आर एल ए कुल्लू में 5 और 20 दिसम्बर, 2023 को ड्राईविंग टैस्ट की तिथियां निर्धारित की गई है। उपरोक्त निर्धारित तिथियों को ड्राइविंग टेस्ट सुबह 10 बजे से तलोगी नेशनल हाईवे नंबर तीन पर लिया जाएगा। 5 दिसंबर, 2023 को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट 4 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे तथा 20 दिसम्बर,2023 को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट 18 दिसंबर, 2023 को दोपहर 12:30 बजे खोले जाएंगे। बिना स्लॉट के किसी भी अभ्यर्थी का टेस्ट नही लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल से उपरोक्त निर्धारित तिथि को ( parivahan sewa) से अपने स्लॉट बुक करवा सकते है। आर एल ए कुल्लू में वाहनों की पासिंग 4, 8, 15, 18, 22 और 29 दिसम्बर, 2023 को निर्धारित की गए है। जिन वाहन मालिकों / चालकों ने आर एल ए कुल्लू के लिए गाड़ियों की पासिंग हेतु आवेदन किया है वे ऑनलाइन पोर्टल से पासिंग हेतु अपने स्लॉट बुक करवा ले बिना स्लॉट बुकिंग और अधूरे दस्तावेजों के कोई भी फाईल स्वीकार नही की जाएगी। वाहन मालिकों/ चालकों से अनुरोध है कि वे गाड़ियों के समस्त दस्तावेजों की प्रतियां पासिंग फॉर्म के साथ निरीक्षण के समय सलंग्न करना सुनिश्चित करें।




