कुल्लू अपडेट ,बीते कुछ दिनों में हिमाचल में भारी बरसात के कारण काफी नुक्सान हुआ है | इस नुकसान से बचने के लिए कई दानी सज्जनो ने और कई राज्यों ने भी हिमाचल की ओर मदद का हाथ बढ़ाया |आम जनों ने भी आपदा राहत कोष में राशि देकर मदद का हाथ बढ़ाया है | इसी कड़ी मेंकुल्लू ज़िले के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनाली श्री हरि चंद शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.21 लाख रुपये का एक चेक आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेंट किया।

Author: Kullu Update
Post Views: 188



